किम कर्दाशियां हमेशा ही अपने नंबर वन फैशन गेम के लिए जानी जाती हैं. पिछली बार मॉडल ने मर्लिन मुनरो की ड्रेस का रीक्रिएशन किया था.
Pic Credit: Getty Imagesलेकिन इस बार, मेटगाला इवेंट के लिए किम ने मोतियों से बनी ड्रेस को चूज किया. इसे देखते ही फैंस को उनके ही एक पुराने लुक की याद आ गई.
किम इवेंट पर न्यूड ब्रा और बॉटम पहने पहुंचीं. इसके ऊपर उन्होंने गले से लेकर पैर तक 2500 मोतियों की लड़ियां लपेटी हुई थी.
हाई बन में बालों को स्टाइल किया था, वहीं ड्रामाटिक आई मेकअप, हेवी चोकर और व्हाइट कलर के लॉन्ग ट्रेल से टीम अप किया था.
किम का ये लुक काफी हिट हुआ, लेकिन फैंस को किम को देखते ही उनके 2007 के प्लेबॉय मैग्जीन शूट की याद आ गई.
किम ने इस अडल्ट मैगजीन के लिए जो शूट कराया था, उसमें उन्होंने सिर्फ मोतियां ही पहनी थी, वो भी बेहद कम.
यूजर्स ने कहा- किम बहुत फैशनेबल लग रही हैं, अपने ही लुक से ऐसा रीक्रिएशन सिर्फ वो ही कर सकती थीं.
वहीं एक और यूजर ने लिखा- लेकिन एक बात तो अच्छी है कि इस बार उन्होंने किसी और के आइकॉनिक लुक को बिगाड़ा नहीं है, ये रीक्रिएशन अच्छा है.
किम अपने सेक्स टेप लीक होने की वजह से फेम में आई थीं, जिसके बाद उन्हें प्लेबॉय मैग्जीन शूट का ऑफर मिला था.