2 मई, 2023 PC: Instagram

मोतियों से बनी ड्रेस, बीच सड़क में लगी खुलने, अरबपति मॉडल opps मोमेंट से ऐसे बची

इवेंट में एक्ट्रेस ने खुद को ऐसे संभाला

फैशन इवेंट में अक्सर एक्ट्रेसेस opps मोमेंट का शिकार हो जाती हैं. मेट गाला 2023 में किम कॉर्दशिययन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

Pic Credit: Getty Images

इवेंट के लिए रियलिटी टीवी स्टार किम कॉर्दशिययन ने मोतियो से बनी ड्रेस पहनी थी. 

व्हाइट मोतियो से बनी ड्रेस में किम बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं, लेकिन जैसे ही वो रेड कारपेट पर एंट्री करने के लिए वैन से उतरीं ड्रेस के मोती टूट कर गिरने लगे. 

एक्ट्रेस ने खुद इस पर बात करते हुए कहा- ड्रेस के मोती निकल रहे थे. मेरे साथ मेरी 10 साल की बेटी North West भी थी. 

'मैंने उससे कहा कि जितने भी मोती सड़क पर गिर रहे हैं, उन्हें उठा कर पर्स में रखो, क्योंकि ये सारे मोती रियल थे.'

इतने बड़े इवेंट में किम कॉर्दशिययन की ड्रेस से मोती जरूर गिरे, लेकिन इससे उनका कॉन्फिडेंस नहीं हिला.


एक्ट्रेस ने ड्रेस को उस साइड से पकड़ा जिस साइड से उसके मोती निकल रहे थे. इसके बाद उन्होंने बेझिझक होकर इवेंट में शिरकत की. 

किम से इस कॉन्फिडेंस से फैंस काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं.