67 की उम्र में तीसरी शादी करने जा रही एक्ट्रेस? फ्लॉन्ट की 9 करोड़ की डायमंड रिंग
67 की उम्र में करेंगी शादी?
हॉलीवुड की रियलिटी टीवी स्टार और किम कर्दाशियां की मां क्रिस जेनर ने अपनी एक नई फोटो से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.
क्रिस ने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर कोरी गैम्बल का हाथ थामे हुए एक फोटो शेयर किया है. इसमें उनके हाथ में डायमंड रिंग दिखाई दी है.
इस बड़ी-सी डायमंड रिंग को देखने के बाद फैंस मान रहे हैं कि कपल ने सगाई कर ली है. और जल्द ही वो शादी करेंगे.
क्रिस जेनर की रिंग में 10 कैरेट का डायमंड लगा है. इसकी कीमत लगभग 1.2 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 9.93 करोड़ रुपये है.
क्रिस और कोरी की फोटो वायरल होने के बाद फैंस उनकी शादी को लेकर सवाल पूछने लगे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'उनकी रिंग देखी? सगाई हो गई क्या?' दूसरे ने लिखा, 'क्या क्रिस अब शादी करना चाहती हैं?'
6 बच्चों की मां क्रिस जेनर ने साल 2014 में कोरी गैम्बल को डेट करना शुरू किया था. फैंस दोनों की जोड़ी को काफी प्यार करते हैं.
कुछ समय पहले खबर आई थी कि क्रिस और कोरी ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. हालांकि बाद में इन्हें खारिज कर दिया गया था.
67 साल की क्रिस जेनर दो बार शादी कर चुकी हैं. उन्होंने वकील रॉबर्ट कार्दाशियां से पहली शादी की थी. गोल्ड मेडलिस्ट ब्रूस जेनर (अब केटलिन जेनर) से उनकी दूसरी शादी हुई थी.