क्यों एक्ट्रेस ने चेहरा छिपाया?
41 साल की किम कर्दाशियां फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं.
हाल ही में पेरिस में हुए एक फैशन ब्रैंड के डिनर पार्टी पर किम ने कुछ ऐसा पहना, जिसे देखकर सभी शॉक्ड हो गए.
किम पार्टी में ब्लैक सीक्वेंस ड्रेस के साथ ब्लैक फेस मास्क लगाकर पहुंची थीं.
ईयररिंग्स और मास्क, ये दो ही एक्सेस्सरीज थीं जो किम ने पहनी थीं.
इस मास्क से किम का सिर और पूरा मुंह कवर हो रखा था.
इस फैशन ब्रैंड की पार्टी में किम की सबसे बड़ी बेटी मॉर्थ भी शामिल हुई थीं.
यही सेम ड्रेस पहनकर किम ने ब्रैंड के लिए रैंप वॉक भी किया था. बस मास्क पार्टी के लिए उन्होंने ऐड ऑन किया था.
किम ने ऐसा ही कुछ मेट गाला 2021 में भी पहना था. सिर से पैर तक वह ब्लैक ड्रेस में नजर आई थीं, जिसमें फेस नहीं दिख रहा था.
फैंस को उनकी तस्वीरों का इंतजार रहता है. उर्फी अपने बोल्ड अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं.