किम कर्दाशियां एक बार फिर अपने अलग स्टाइल से बोल्ड स्टेटमेंट दे रही हैं.
40 साल की रियलिटी टीवी स्टार को हाल ही में न्यूयॉर्क में देखा गया.
इस मौके पर किम ने एक खास लेदर आउटफिट पहना हुआ था.
किम का यह आउटफिट सिर से लेकर पैर तक पूरी तरह लेदर से बना हुआ था.
किम के इस आउटफिट में ट्रेंच कोट, मैचिंग ग्लव्स, पैन्ट्स और हील्स थीं.
इतना ही नहीं उन्होंने अपने पूरे चेहरे को भी मैचिंग मास्क से ढका हुआ था.
किम ने इस आउटफिट में फोटोशूट भी करवाया, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
किम ने सेम लुक पिछले महीने भी कैरी किया. वह अपने पूर्व पति कान्ये वेस्ट के इवेंट के लिए पहुंची थीं.
किम कर्दाशियां को अपने डिफरेंट लुक्स और सुर्खियों में घिरी जिंदगी के लिए जाना जाता है.
किम कर्दाशियां ने इसी साल पति कान्ये वेस्ट से तलाक की अर्जी डाली है.
किम के चार बच्चे हैं, जिनका नाम नार्थ वेस्ट, सेंट वेस्ट, शिकागो वेस्ट और सालम वेस्ट है.
कान्ये और किम अपने डेटिंग के दिनों में काफी सुर्खियों में रहे. कान्ये ने किम को 32.6 करोड़ की अंगूठी पहनाई थी.
ऐसा बताया जा रहा है कि कान्ये बाइपोलर डिसऑर्डर से भी जूझ रहे हैं, जिस वजह से किम के लिए यह शादी और भी मुश्किल हो गई.
मॉडल-एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन किम कर्दाशियां एक बिलिनेयर हैं.
किम ने 2017 में अपना कॉस्मेटिक बिजनेस KKW Beauty लॉन्च किया था.