किम कर्दाशियां ने बिकिनी में किया वर्कआउट
किम कर्दाशियां हॉलीवुड की रियलिटी स्टार होने के साथ-साथ अतरंगी इंसान भी हैं.
किम को अपने बोल्ड अवतारों, बिकिनी फोटोज और अफेयर्स के लिए भी जाना जाता है.
अब किम कर्दाशियां बिकिनी पहनकर जिम में वर्कआउट करने पहुंच गई हैं.
किम ने नया फोटोशूट करवाया है, जिसमें वह लाइट ब्राउन कलर की बिकिनी पहने हुए हैं.
नो मेकअप लुक में किम ने बिकिनी संग व्हाइट श्रग और हील वाले थाई हाई बूट्स भी पहने हैं.
वह वेट लिफ्टिंग करतीं और डम्बल्स के साथ पोज करती नजर आ रही हैं.
फोटोज के कैप्शन में किम ने लिखा, मैं खुद अपनी हेवी लिफ्टिंग करती हूं.
फैंस को किम का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. वहीं कुछ का कहना है कि वह नशे में लग रही हैं.