22  February 2022

चांदनी रात में लेदर बिकिनी पहन पूल में उतरीं किम

रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 

Credit: kimkardashian instagram

किम कर्दाशियां सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें, वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

Credit: kimkardashian instagram

किम कर्दाशियां अक्सर अपनी बिकिनी फोटोज और वीडियोज से सुर्खियां बटोरती रहती हैं. 

Credit: kimkardashian instagram

किम अब रात के वक्त स्वीमिंग पूल में क्वॉलिटी टाइम बिताते नजर आ रही हैं. 

Credit: kimkardashian instagram

किम चांदनी रात में ब्लैक लेदर बिकिनी पहन स्वीमिंग पूल में पोज दे रही हैं. 

Credit: kimkardashian instagram

किम ने ब्लैक बिकिनी के साथ ग्लव्स पहने हैं और ब्लैक शेड्स भी लगाए हुए हैं. 

Credit: kimkardashian instagram

इस पहले किम कर्दाशियां ने वैलेंटाइंस डे पर कुछ बिकिनी फोटोज शेयर किए थे. 

Credit: kimkardashian instagram

किम कर्दाशियां ने पिछले साल पति कान्ये वेस्ट से अलग होने का ऐलान किया था. 

Credit: kimkardashian instagram


खबरों के मुताबिक, 41 साल की किम फिलहाल 28 साल के एक्टर-कॉमेडियन पीट डेविडसन को डेट कर रही हैं. 

Credit: kimkardashian instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More