21 Mar 2025
Credit: Getty images
इन दिनों शिल्पा शेट्टी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनके चेहरे पर बहुत सारे सुई लगी हुई हैं. लेकिन शिल्पा शेट्टी अकेली नहीं हैं, जो खूबसूरत दिखने के लिए इस तरह का ट्रीटमेंट लेती हैं.
हॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जो खूबसूरत और जवां बने रहने के लिए अजीबोगरीब ट्रीटमेंट्स लेती हैं. कुछ ट्रीटमेंट्स तो काफी हैरान करने वाले हैं.
kim kardashian अपनी त्वचा को चमकदार और जवां बनाए रखने के लिए 'वैंपायर फेशियल' करवाती हैं. इसमें उनके खून को निकालकर उसमें से प्लेटलेट्स को अलग किया जाता है और फिर चेहरे पर इंजेक्ट किया जाता है.
Demi Moore अपनी त्वचा को डिटॉक्स करने और जवां रखने के लिए जोंकों का इस्तेमाल किया है. इस थेरेपी में जोंकों को शरीर पर रखा जाता है जो खून चूसकर टॉक्सिन्स को बाहर निकालते हैं.
Jennifer Aniston ने सैल्मन मछली के स्पर्म से बने ट्रीटमेंट की तारीफ की है. इसमें सुई के जरिए यह पदार्थ चेहरे पर लगाया जाता है, जो त्वचा को टाइट और चमकदार बनाता है.
Victoria Beckham अपने पति डेविड बेकहम के साथ पक्षियों की बीट से बने फेशियल करवाती हैं. यह जापानी तकनीक त्वचा में निखार लाने के लिए जानी जाती है.