किम कर्दाशियां का बिकिनी अवतार
किम कर्दाशियां हॉलीवुड की फेमस रियलिटी टीवी स्टार और बिजनेसपर्सन हैं.
किम को उनके बोल्ड लुक्स और पर्सनल लाइफ के भी जाना जाता है.
किम कर्दाशियां सबसे फिट सेलेब्स में से एक हैं. उनके लुक्स वायरल होते हैं.
अक्सर ही किम कर्दाशियां अपनी टोंड बॉडी को बिकिनी में फ्लॉन्ट करती हैं.
किम अपने नए बॉयफ्रेंड पीट डेविडसन के साथ छुट्टी मना गई थीं.
ऐसे में उन्होंने पीट को समंदर में Kiss करते हुए फोटो शेयर किया था.
41 साल की किम कर्दाशियां इन दिनों 28 साल के पीट को डेट कर रही हैं.
दोनों के अफेयर के चर्चे हर तरफ होते रहते हैं. उनका रोमांस देखने लायक है.
पीट से पहले किम, रैपर कान्ये वेस्ट के साथ थीं. उनके चार बच्चे भी हैं.
Your Page!