kim 3

अनंत-राधिका की शादी आज, मुंबई पहुंचीं कर्दाशियां सिस्टर्स, सास संग दिखे शाहरुख

AT SVG latest 1

12 July 2024

Credit: Yogen Shah

loveleen makeupandhair 450477702 18443283004005604 9147209375086551953 n

आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका सभी को इंतजार था. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज यानी 12 जुलाई को सात फेरे लेंगे.

इंडिया पहुंचीं किम-क्लोई

loveleen makeupandhair 450653183 18443283019005604 5267649796437914693 n

कपल की शाही शादी मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी. देश-विदेश से वीवीआई मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है.

priyanka chopra and nick jonas 1

प्रियंका चोपड़ा पति निक जोनस के साथ देश लौटी हैं. बीती रात किम और क्लोई कर्दाशियां भी शादी में शामिल होने मुंबई पहुंचीं.

kim 4

दोनों बहनों को मुंबई एयरपोर्ट पर देखते ही पैप्स के बीच उन्हें कैप्चर करने की होड़ मच गई. कर्दाशियां सिस्टर्स का ग्लैमरस अवतार देखने को मिला.

kim 1

किम बेज ड्रेस और सनग्लासेज में नजर आईं. उनकी बहन क्लोई व्हाइट टीशर्ट, जीन्स और ब्लैक सनग्लासेज में दिखीं. किम ने पैप्स को देखकर हैंड वेव किया.

kim 7

इंडिया टु़डे की रिपोर्ट के मुताबिक, किम और क्लोई अंबानी परिवार के जश्न में इंडियन वियर पहनेंगी. दोनों ने डिजाइनर तरुण ताहिलानी का ट्रैडिशनल अटायर सलेक्ट किया है.

WhatsApp Image 2024 07 12 at 013958

उधर, शाहरुख खान भी अनंत-राधिका की शादी में शिरकत करने के लिए न्यूयॉर्क से इंडिया पहुंच गए हैं.

WhatsApp Image 2024 07 12 at 014000

किंग खान को मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी सास संग स्पॉट किया गया. खान परिवार अंबानी फैमिली के हर फंक्शन का अहम हिस्सा रहा है.

kim 6

सैमसंग के सीईओ Han Jong Hee, यूके के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इंडिया पहुंच चुके हैं. ममता बनर्जी भी शाही शादी का हिस्सा बनेंगी.

anant radhika 4 1

अनंत और राधिका की शादी 2024 का सबसे बड़ा इवेंट बन गई है. शादी के फंक्शन 12 से 14 जुलाई तक चलेंगे.