पहली मुलाकात में करण जौहर संग घंटों की बात, मिली फिल्म, फिर क्यों नहीं हुआ एक्टर का डेब्यू?

5 जुलाई 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय कर एक्टर लक्ष्य लालवानी ने इंडस्ट्री में नई पहचान पाई है. उनकी फिल्म 'किल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. 

लक्ष्य ने करण जौहर की बात

'किल' लक्ष्य की डेब्यू फिल्म है, जिसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. हालांकि एक्टर की डेब्यू फिल्म धर्मा प्रोडक्शन की 'दोस्ताना 2' होने वाली थी, लेकिन वो बंद पड़ गई थी.

2018 में करण जौहर ने जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन और लक्ष्य के साथ मिलकर 'दोस्ताना 2' बनाने का ऐलान किया था. इसपर एक्टर ने डेढ़ साल काम किया, लेकिन फिर वो फिल्म किन्हीं कारणों से ठंडे बस्ते में चली गई थी. 

पिंकविला संग इंटरव्यू में लक्ष्य ने इस बारे में बात की है. लक्ष्य को टीवी शो 'पोरस' में देखा गया था, जिसमें बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया.

एक्टर ने इस बारे में कहा, 'मैंने सोचा था मुझे फिल्मों को एक्सप्लोर करने का मौका खुद को देना चाहिए. भगवान की दया से मुझे सही लोग मिले, जिन्हें मेरी क्षमता नजर आईं.'

'फिर मुझे दोस्ताना 2 मिली. हालांकि वो बन नहीं पाई. मेरी मां कहती हैं जो होता है अच्छे के लिए होता है. मेरे प्रोड्यूसर करण और अपूर्व (मेहता) हमेशा मेरे साथ थे.'

'उन्होंने कभी मुझे महसूस नहीं होने दिया कि मेरे डेढ़ साल बर्बाद हो गए हैं या मैंने कुछ खोया है. उन्होंने मुझे सलाह दी कि मैं इंतजार करूं और देखूं कि आगे क्या होता है. वो मेरा सबसे बड़ा सपोर्ट थे.'

'सोचिए करण जौहर जैसा बड़ा शख्स आपसे ये कहे और कंपनी आपका साथ दे. तब मुझे थोड़ा कॉन्फिडेंस मिला.' आगे लक्ष्य ने करण जौहर संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया.  

लक्ष्य ने बताया कि सीरियल 'पोरस' की शूटिंग खत्म कर वो अपने लंबी चोटी वाले हेयरस्टाइल में धर्मा के ऑफिस अपनी मीटिंग के वक्त से 50 मिनट पहले ही पहुंचे थे.

एक्टर ने कहा, 'मैं 15-20 मिनट की दूरी पर था, लेकिन बारिश हो रही थी. मैंने सोचा कोई पेड़ न गिर जाए, मेरी गाड़ी खराब हो और मैं लेट न हो जाऊं.'

'हम मिले और हमारी बातचीत एक घंटे तक चले. मैंने सोचा अगर मैं करण जौहर कैसे शख्स से लंबी बातचीत कर सकता हूं, तो शायद कोई चांस है.'

'मुझे ऑफिस से कॉल आई कि हम आपका ऑडिशन करना चाहते हैं. फिर ऑडिशन शुरू हुए और ये सब 6-7 महीने तक चला.' अब लक्ष्य की पहली फिल्म 'किल' आ चुकी है.