3 May 2024
Credit: Instagram
'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' ने फैंस को एंटरटेन करना शुरू ही किया था कि तभी एक सैड न्यूज आ गई.
मालूम पड़ा है कपिल का ये नेटफ्लिक्स शो बंद होने जा रहा है. ऐसा पहली बार है जब कपिल का शो महज 2 महीने में बंद होगा.
अब कॉमेडियन कीकू शारदा ने शो के जल्दी खत्म होने पर रिएक्ट किया है. उनका कहना है ये टंपरेरी रैप अप है.
न्यूज 18 से बातचीत में कीकू ने कहा- हमने 13 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं. इसका सेकंड सीजन भी जल्दी आएगा.
हमने बस पहला सीजन रैप अप किया है. हमेशा से ऐसा ही होता आया है. हम अगला सीजन भी प्लान कर चुके हैं.
जल्दी ये दर्शकों के सामने होगा. दोनों सीजन्स के बीच ज्यादा गैप नहीं होगा. टीवी पर शो लंबा चलता था. लेकिन अब फॉर्मेट अलग है.
ये मजेदार भी है. शॉर्ट गैप के बाद हम फिर लौटेंगे. ये रैप जैसा साउंड कर रहा है क्योंकि हमने ऐसा दिखाया है. लेकिन ये टंपरेरी है.
कपिल का ये शो 30 मार्च 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ था. शो के पहले गेस्ट नीतू, रिद्धिमा और रणबीर कपूर थे.
कीकू ने बताया कि शो का आखिरी एपिसोड 1 मई को शूट हुआ था. 5 एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं. 8 एपिसोड आने बाकी हैं.