23 अप्रैल 2024
क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कियारा अडवाणी फैन्स में बहुत पॉपुलर हैं. अब कियारा ने बताया है कि उन्होंने एक्टिंग डेब्यू से पहले स्कूल में भी काम किया है, जहां का एक्सपीरियंस उन्हें एक्टिंग में काम आया.
सोशल मीडिया पर कियारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो रेडियो सिटी से बातचीत करती नजर आ रही हैं. इसी में कियारा ने अपने दिलचस्प पुराने अनुभव का जिक्र किया.
वीडियो में कियारा बता रही हैं, 'डेब्यू से पहले मैंने अपनी मां के साथ एक स्कूल में काम किया है.' कियारा ने बताया कि असल में उनकी मम्मी ने छोटे बच्चों के लिए एक स्कूल खोल रखा है.
कियारा ने बताया कि उस स्कूल में नर्सरी है. उन्होंने बताया कि वहां पर वो न सिर्फ बच्चों के साथ नर्सरी राइम गाती थीं, बल्कि उन्होंने वहां बच्चों के डायपर भी बदले हैं.
कियारा ने आगे बताया कि कैसे स्कूल का ये अनुभव उनकी एक्टिंग में भी काम आया. उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अपनी दो फिल्मों 'गुड न्यूज' और 'कबीर सिंह' में प्रेग्नेंट होने के सीन में बहुत मदद की.
कियारा की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आई थीं. ये फिल्म पिछले साल रिलीज हुई थी. इसमें कियारा के साथ कार्तिक आर्यन भी थे.
लॉकडाउन के बाद से कियारा का जबरदस्त हिट रही हैं. लॉकडाउन के बाद थिएटर्स में रिलीज हुई उनकी तीन फिल्में 'भूल भुलैया 2', 'जुगजुग जियो' और 'सत्यप्रेम की कथा' लगातार हिट हुईं.
इस साल कियारा के पास एक ग्रैंड प्रोजेक्ट है. वो RRR स्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' में नजर आएंगी.
अगले साल के लिए भी कियारा के पास एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है. रिपोर्ट्स कहती हैं कि वो ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर 'वॉर 2' में काम करने जा रही हैं.