शादी के बाद का पहला जन्मदिन कियारा आडवाणी का काफी स्पेशल रहा. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपने एक्साइटमेंट को भी जाहिर किया.
कियारा ने वीडियो शेयर कर लिखा- मुझे मेरा जन्मदिन मुबारक. शुक्रगुजार हूं, हर दिन के लिए और इतना प्यार पाने के लिए.
वीडियो में एक्ट्रेस पति संग छुट्टियों का मजा लेती दिखीं. उन्होंने सिद्धार्थ संग समंदर में छलांग लगाई और स्विम करती दिखीं.
वीडियो में कियारा ब्लैक एंड व्हाइट मोनोकनी पहनी है. वहीं सिद्धार्थ ने रेड स्विमशॉर्ट्स पहनी हुई हैं. दोनों का लुक बेहद कूल लगा.
लेकिन ज्यादा ध्यान कियारा की बिकिनी ने खींचा. एक्ट्रेस ने नोरमा कमाली की डिजाइन की बिकिनी पहनी है. ये काफी महंगा स्विमसूट है.
अमेरिकन डिजाइनर नोरमा कमाली अपनी अलग तरह की डिजाइन की मोनोकिनी और बिकिनी के लिए जानी जाती हैं.
कियारा की पहनी डीप स्कूप नेक बिकिनी में सिल्वर नग जड़े गए हैं. इस डिजाइनर बिकिनी के साथ कियारा ने कोई एक्सपेरिमेंट ना करते हुए, पूरा कॉन्फिडेंस शो किया है.
इस बिकिनी की कीमत 2950 अरबी डिरहम यानी भारतीय रकम के मुताबिक 66 हजार 78 रुपये तक है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, कियारा की हाल ही में सत्यप्रेम की कथा रिलीज हुई थी, जो हिट साबित हुई है. जल्द ही वो अदल बदल और आरसी 15 में भी नजर आएंगी.