3 Feb 2023 Source - Instagram

कैसी है कियारा आडवाणी की ससुराल? नेवी में रहे ससुर, सास को आपने देखा?

कौन हैं कियारा की सास

बॉलीवुड की लवेबल जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सात फेरे लेने वाले हैं. 

सिद्धार्थ और कियारा ने शादी के लिए जैसलमेर के पॉपुलर पैलेस सूर्यगढ़ को चुना है. 

शादी की सभी रस्में 5 से 8 फरवरी तक चलेंगी, वहीं 100 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे. 

ये सब तो हमने आपको बता ही दिया है. लेकिन अब हम आपको बताएंगे सिद्धार्थ के परिवार के बारे में, जिनका रिश्ता अब कियारा से भी जुड़ने जा रहा है.

सिद्धार्थ पंजाबी हैं और दिल्ली के रहने वाले हैं. उनका एक भरा पूरा परिवार है. एक्टर की स्कूली शिक्षा भी दिल्ली से ही हुई है. 

सिद्धार्थ के परिवार में पापा सनी मॉन्टी मल्होत्रा हैं, जो कि नेवी ऑफिसर रह चुके हैं. वहीं मम्मी रिम्मा मल्होत्रा एक हाउसवाइफ हैं. 

सिद्धार्थ के बड़े भाई हर्षद मल्होत्रा एक बैंकर हैं, जिनकी शादी पुर्णिमा मल्होत्रा से हुई है. कपल का एक बेटा है- अधिराज मल्होत्रा.

सिद्धार्थ और कियारा दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. इनका प्यार शेरशाह फिल्म की शूटिंग के दौरान परवान चढ़ा था. 

कॉफी विद करण चैट शो में भी बात करते हुए दोनों ने अपने रिलेशनशिप और शादी करने की खबरों पर मुहर लगा दी थी.