जब लाल जोड़े में दुल्हन बनीं कियारा, इन ब्राइडल लुक्स से नहीं हटेगी नजर
दिलकश हैं कियारा के ब्राइडल लुक्स
बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल और गॉर्जियस डीवा कियारा आडवाणी मिस से मिसेज बनने वाली हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
कियारा अपने स्वीटहार्ट बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग शादी रचा रही हैं. कियारा के ब्राइडल लुक को देखने के लिए फैंस बेताब हैं.
कियारा की वेडिंग फोटोज आने में तो अभी वक्त है. लेकिन उससे पहले हम आपको एक्ट्रेस के कुछ खास ब्राइडल लुक्स दिखा रहे हैं.
कियारा रियल लाइफ में पहली बार दुल्हन बनेंगीं, लेकिन फिल्मों में वो कई बार दुल्हन का गेटअप ले चुकी हैं.
कियारा ने ये ब्राइडल लुक अपनी फिल्म में लिया था. लाल लहंगा-चोली, मांग टीका और हैवी ज्वैलरी में दुल्हन बनीं कियारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
कियारा का ये ब्राइडल लुक भी काफी दिलकश है. लाइट पिंक लहंगा चोली संग कियारा ने हैवी मांग पट्टी लगाई है. गले में हैवी नेकलेस भी पहना है. लाइट मेकअप में वो गॉर्जियस लग रही हैं.
इस ब्लैक एंड व्हाइट लहंगा-चोली में भी कियारा काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है और कानों में झुमके पहने हैं.
कियारा आडवाणी के इस पिंक लहंगा चोली पर तो किसी भी लड़की का दिल आ सकता है. लाइट पिंक लहंगा संग डीप नेक ब्लाउज में कियारा का लुक स्टनिंग है.
फिल्मों में तो कियारा आडवाणी के सभी ब्राइडल लुक्स एक से बढ़कर एक रहे हैं. हर लुक में वो डीवा लगी हैं. अब फैंस को उनके रियल ब्राइडल लुक का इंतजार है.
आप कितना एक्साइटेड हैं कियारा को सिद्धार्थ की दुल्हन बना देखने के लिए?