सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों को साथ देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं.
सिद्धार्थ-कियारा का वेकेशन
कुछ दिनों पहले कपल छुट्टियों पर साथ गया था. अब उन्होंने अपने वेकेशन की अनदेखी फोटो शेयर की है.
सिड और कियारा छुट्टी मनाकर वापस लौट चुके हैं. लेकिन एक्ट्रेस दोबारा छुट्टी पर जाना चाहती हैं. उन्होंने पति सिद्धार्थ संग फोटो शेयर कर यही बात लिखी है.
इस फोटो में कपल की पीठ नजर आ रही है. दोनों चलते हुए दिख रहे हैं. कियारा ने पिंक जंपसूट पहना है तो वहीं सिद्धार्थ ब्लू कॉम्बो में हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पत्नी की शेयर की इस फोटो को इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर किया और लिखा कि उनकी परमानेंट बुकिंग हो गई है.
रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ और कियारा छुट्टियां मनाने के लिए जापान गए थे. उन्हें हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था.
फिल्म 'शेरशाह' के दौरान कपल एक दूसरे के प्यार में पड़ा था. सालों तक रिश्ते में रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया.
इस साल फरवरी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंधे थे. प्राइवेट सेरेमनी में हुई इस शादी में करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए.
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आएंगी. सिद्धार्थ, फिल्म 'योद्धा' में काम कर रहे हैं.