करियर में अगर देखा जाए तो कियारा आडवाणी इस समय टॉप पर चल रही हैं. एक के बाद एक इनकी कई फिल्में हिट गई हैं.
कियारा बनना चाहती हैं मां
कार्तिक आर्यन संग इनकी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' सक्सेसफुल रही है. जल्द ही राम चरण संग यह 'गेम चेंजर' में नजर आने वाली हैं.
31 जुलाई को एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं. ऐसे में हम आपको इनका एक थ्रोबैक इंटरव्यू की याद दिलाने जा रहे हैं.
जब कियारा ने एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रेग्नेंट होने की इच्छा जाहिर की थी.
कियारा ने कहा था कि वह प्रेग्नेंट इसलिए होना चाहती हैं, क्योंकि ऐसे समय में वह अपनी पसंद की सारी चीजें खा सकती हैं.
इसके अलावा कियारा ने कहा था कि अगर उनके बेबी होता है तो उनके लिए बच्चे का जेंडर मायने नहीं रखता. वह बस हेल्दी हो, वही वो चाहती हैं.
बता दें कि कियारा ने फरवरी 2023 में सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी रचाई थी. दोनों ने जैसलमेर के सुर्यागढ़ पैलेस में शादी की थी.
यह काफी इंटीमेट अफेयर थी. इसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे.
फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि कियारा और सिद्धार्थ कब उन्हें गुडन्यूज देने वाले हैं.