कियारा आडवाणी ने मंगलवार को India Couture Week 2023 के लिए रैंप वॉक किया. शो स्टॉपर बनकर एक्ट्रेस ने महफिल लूटी.
सास संग दिखा कियारा का बॉन्ड
फैशन डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के पिंक आउटफिट में कियारा स्टनिंग लगीं. उनकी खूबसूरती की जितनी तारीफ की जाए कम ही है.
एक्ट्रेस को फैशन शो में सपोर्ट करने उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा तो नहीं पहुंचे थे. उनकी सास रीमा मल्होत्रा बहू को चियरअप करने आई थीं.
कियारा ने शिमरी पिंक ब्लाउज के साथ मैचिंग हाई स्लिट स्कर्ट और सिल्वर हील्स कैरी की थीं. नो एक्सेसरीज लुक की वजह से उनकी ड्रेस ज्यादा हाइलाइट हुई.
मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स के साथ एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट किया. रैंप पर कियारा ने बड़ी सी मुस्कान के साथ एंट्री की और सबका दिल जीत लिया.
कियारा की खूबसूरती की उनकी सास भी मुरीद हुईं. रैंप पर आते ही कियारा ने सास की तरफ देखा और उन्हें फ्लाइंग किस दी.
कियारा की सास ने भी बहू पर प्यार लुटाने में कसर नहीं छोड़ी. वो प्राउड सास की तरह कियारा की रैंप वॉक देखती रहीं और उन्हें चियरअप करती नजर आईं.
इवेंट खत्म होने के बाद कियारा अपनी सास से मिलीं. सास ने कियारा की खूबसूरती की तारीफ की. उन्होंने बहू को गले से लगाया.
सिद्धार्थ की मां पूरे समय बहू का हाथ थामे दिखीं. बहू और सास के बीच ऑफ स्टेज बातचीत होती रही. दोनों का बॉन्ड लोगों को बेहद प्योर लगा.
कियारा और उनकी सास के बॉन्ड ने लोगों का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का अपनी सास संग ट्यूनिंग दिखाता वीडियो वायरल हो रहा है.
वर्कफ्रंट पर कियारा की पिछली रिलीज सत्यप्रेम की कथा को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. उनकी अगली मूवी गेम चेंजर है. इसमें वो राम चरण संग दिखेंगी.