8 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: योगेन शाह

कियारा ने पहनी हाई स्लिट ड्रेस, यूजर्स को नहीं पसंद आया सिजलिंग लुक, बोले- धोती लपेटी है

हाई स्लिट गाउन में कियारा

कियारा आडवाणी अपने हर नए लुक के साथ सुर्खियों में छा जाती हैं. अब उन्हें एक इवेंट में हाई स्लिट गाउन पहने देखा गया.

रेड कलर की इस खूबसूरत ड्रेस में हाई स्लिट के साथ-साथ कट्स और वन शोल्डर स्टाइल भी था. इस ड्रेस में कियारा काफी सिजलिंग लग रही थीं.

ड्युई मेकअप और हाई बन के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया. हालांकि उनका ये अंदाज यूजर्स को खास पसंद नहीं आया.

कियारा आडवाणी के शादी के बाद के ग्लो की तारीफ कई फैंस ने की. तो कई को उन्हें देख उर्फी जावेद याद आ गईं.

बहुत से यूजर्स ने कहा कि कियारा की ड्रेस में असल में कोई ड्रेस ही नहीं है. एक यूजर ने उनके आउटफिट को चादर बताया, तो दूसरे ने धोती कह दिया. 

एक यूजर ने कमेंट किया, 'लगता है इवेंट में बिछाने के लिए इन्हें अपनी चादर लाने बोला था.' दूसरे ने लिखा, 'ये क्या है धोती लपेटी है क्या?'

वहीं फैंस कियारा पर प्यार लुटा रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'वो सबको खा गईं. बेहद स्टनिंग.' दूसरे ने लिखा, 'उन्होंने इस लुक को क्लासी अंदाज में कैरी किया है.'

बहुत से फैंस ने कियारा से ये भी पूछा कि उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा कहां हैं. आपको कियारा आडवाणी का ये लुक कैसा लगा?