13 Feb 2023 Source - Yogen Shah

रिसेप्शन में ब्लैक-व्हाइट ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुईं कियारा, भड़के लोग बोले- ये अवॉर्ड शो के कपड़े हैं शादी के नहीं

रिसेप्शन लुक पर ट्रोल हुईं कियारा

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी को जैसलमेर में शादी रचाने के बाद 12 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन पार्टी होस्ट की.

कियारा और सिद्धार्थ के रिसेप्शन में बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंचीं. सभी ने न्यूलीवेड कपल को अपनी ब्लेसिंग्स दीं.

वेडिंग रिसेप्शन से कियारा का लुक चर्चा में बना हुआ है. रिसेप्शन में हर किसी की नजरें दुल्हन-दूल्हा पर ही थीं. 

रिसेप्शन पार्टी में सिद्धार्थ ऑल ब्लैक लुक में सुपर हैंडसम लगे. उनका लुक देखने लायक रहा. 

वहीं, कियारा भी अपने रिसेप्शन में ब्लैक एंड व्हाइट गाउन में नजर आईं. उन्होंने ग्रीन और व्हाइट हैवी नेकलेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.


लेकिन कियारा का रिसेप्शन लुक कई लोगों को पसंद नहीं आया. रिसेप्शन में व्हाइट-एंड ब्लैक ड्रेस पहनने पर कियारा ट्रोल हो रही हैं. 

एक यूजर ने कियारा के रिसेप्शन लुक को ट्रोल करते हुए लिखा- कियारा से अच्छे की उम्मीद थी, लेकिन ये क्या पहन लिया. 

एक दूसरे यूजर ने लिखा- बाकी एक्ट्रेसेस दुल्हन लग रही हैं और दुल्हन ने पार्टी ड्रेस पहन ली है. 

एक अन्य यूजर ने लिखा- वेस्टर्न ड्रेस पर ट्रेडिशनल ज्वैलरी कौन पहनता है. ना मंगलसूत्र, ना सिंदूर, फिर से ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस क्यों?

एक दूसरे यूजर ने कहा- ये अवॉर्ड शो की ड्रेस है शादी की नहीं. अपना स्टाइलिस्ट चेंज करो.