इंटीमेट सीन करने पर मचा बवाल, खूब हुई ट्रोल, एक्ट्रेस बोलीं- पति ने देखा और...

19 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' ब्लॉकबस्टर हिट हुई है. 

कियारा हो रहीं ट्रोल

फिल्म ने दर्शकों को एक बेहतरीन मैसेज दिया है. पर आजकल इस फिल्म में कियारा और कार्तिक के बीच फिल्माए गए इंटीमेट सीन की काफी चर्चा हो रही है. 

दरअसल, इस सीन को देखने के बाद कुछ लोगों ने बवाल मचा दिया. कियारा को जमकर उन्होंने ट्रोल किया. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम लेकर काफी खराब बातें लिखीं. कियारा पर इन सबका बुरा असर पड़ा. 

एक्ट्रेस ने खुद इस बात को कबूल किया है. उन्होंने फिल्म कंपैनियन संग बातचीत में इंटीमेट सीन पर होने वाली ट्रोलिंग पर अपनी बात रखी. 

कियारा ने कहा- कुछ निगेटिविटी ने मुझे घेर लिया था. और इसके बारे में मैं अपने पति से भी बात नहीं कर पा रही थी. 

"मेरे मन में था कि मैं इस बारे में सिद्धार्थ से बात करूंगी, और डिस्टर्ब हो जाऊंगी. सिद्धार्थ ने फिल्म में दिखाए गए इंटीमेट सीन को देखा है."

"फिर एक दिन मुझे सिद्धार्थ ने समझाया. कहा कि इस तरह के लोग हर जगह मिलेंगे. तुम इन्हें और इनकी बातों को इग्नोर करो. तुम्हें हो क्या गया है, क्यों रो रही हो बैठकर?"

"वो तुम्हें नहीं जानते, तुम उन्हें नहीं जानते. कुछ लोग तो हमारी शादी को लेकर भी खराब बातें लिख रहे थे. तुम क्यों इतना सोच रही हो?"

कियारा ने कहा कि जब मुझे सिद्धार्थ ने ये सब कहा तो मुझे लगा कि मैंने एक मैच्योर, समझदार और एक्स्पीरियंस्ड लड़के से शादी की है (हंसते हुए).