1 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

ओवरसाइज हुडी में कियारा आडवाणी, हुईं ट्रोल, यूजर्स बोले- सिद्धार्थ की पहन आईं लगता है

कियारा हुईं ट्रोल

कियारा आडवाणी सोशल मीडिया पर थोड़ा कम ही एक्टिव रहती हैं. 

हाल ही में एक्ट्रेस एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान इन्होंने व्हाइट पैंट्स, पिंक ओवरसाइज हुडी और मरून एंकल लेंथ बूट्स पहने थे.

वैसे तो कियारा का लुक अच्छा लग रहा था, पर कुछ लोगों को ओवरसाइज हुडी समझ नहीं आई.

लोग, बिना वक्त लगाए सवाल करने लगे कि क्या यह हुडी कियारा ने सिद्धार्थ की पहन ली है.

एक यूजर ने कहा कि ओवरसाइज हुडी का आजकल फैशन चल रहा है. 

और तीसरे यूजर का कहना रहा कि अभी तो इतनी ठंड भी नहीं, फिर यह फुलस्लीव हुडी क्यों?

देखा गया है कि कियारा अपने स्टाइल को हमेशा ही कॉन्फिडेंटली कैरी करती हैं.

एयरपोर्ट लुक की अगर बात करें तो कियारा इसे हमेशा कम्फर्टेबल रखना प्रिफर करती हैं.

हमें तो कियारा का स्टाइल और फैशन गेम ऑनप्वॉइंट लगा, और आपको?