6 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

कश्मीर में कियारा, यूजर्स की टिकीं शूज पर नजर, बोले- जूते कहां से लिए?

कियारा हो रहीं ट्रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आजतक फिल्म की शूटिंग के लिए पहलगाम गई हुई हैं. 

एक्ट्रेस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज पोस्ट कर रही हैं, जिसमें वह पहाड़ों पर पड़ी बर्फ का आनंद लेती दिख रही हैं.

माइनस 3 डिग्री तापमान में कियारा शूटिंग करने के साथ वेदर भी एन्जॉय कर रही हैं. 

एक्ट्रेस ने खुद की एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह ग्रे जैकेट, ब्लैक जेगिंग्स और फोम वाले हैवी शूज पहने नजर आ रही हैं.

कियारा, बर्फ पर बैठी दिख रही हैं. शेड्स लगाकर कैमरे में पोज देती दिख रही हैं. 

वैसे तो कियारा खूबसूरत और फिट लग रही हैं, पर यूजर्स की नजरें इनके शूज पर आ टिकी हैं. 

कियारा के जूते गरम हैं. इतनी ठंड में उन्होंने पैरों को सेफ रखने के लिए इस तरह के जूते कैरी किए हुए हैं.

पर लोगों का कहना है कि कियारा के जूते उनसे भी ज्यादा भारी दिख रहे हैं. 

इसके साथ ही कियारा से कई लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर सिद्धार्थ कहां हैं? जिन्हें वह जीजा जी बुला रहे हैं.