बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अभी भी 'सत्यप्रेम की कथा' की सक्सेस एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अटारी-वाघा बॉर्डर पहुंचीं.
कियारा हो रहीं ट्रोल
वहां से कियारा के कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं. हाथ में तिरंगा लिए एक्ट्रेस BSF के जवानों के साथ नजर आ रही हैं.
पर कियारा अपने बर्ताव और तिरंगे को ठीक से न पकड़ पाने को लेकर ट्रोल हो रही हैं.
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कोई उनका वीडियो बना रहा है और वह तिरंगे का पकड़कर लहराने की कोशिश कर रही हैं.
पर कियारा नाकामयाब होती हैं. हालांकि, BSF का जवान उन्हें तिरंगा पकड़कर लहराने का तरीका बताता है, पर कियारा समझ नहीं पातीं.
आखिर में अपने अंदाज में कियारा तिरंगा लहराती हैं. वीडियो बनवाती हैं और मुस्कुराते हुए पोज देती हैं.
यूजर्स, कियारा के इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए लिखते हैं- तिरंगा, इंडिया की शान है. इसकी बेइज्जती मत करो. आपके फोटोशूट का यह कोई खिलौना नहीं है.
एक और यूजर ने लिखा- मैंने आजतक अपनी लाइफ में इस तरह का इंसान नहीं देखा, जिसे तिरंगे फहराना नहीं आता.
वहीं, कुछ लोग BSF के जवानों को सैल्यूट करते हुए लिखते हैं- सर, आप लोगों के लिए दिल में रिस्पेक्ट है.