बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 31 जुलाई को अपना 31वां जन्मदिन मनाया. इस खुशी में एक्ट्रेस अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रोमांस करती नजर आईं.
एक्ट्रेस पति संग छुट्टियों का मजा ले रही हैं. उन्होंने सिद्धार्थ संग समंदर में डुबकी लगाई. इस मौके का मजेदार वीडियो भी एक्ट्रेस ने शेयर किया है.
वीडियो में कियारा ब्लैक एंड व्हाइट मोनोकनी पहने हैं. वहीं सिद्धार्थ ने रेड स्विमशॉर्ट्स पहनी हुई हैं. दोनों साथ मिलकर पानी में छलांग लगाते हैं.
कियारा की इस वीडियो से उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे हैप्पी बर्थडे. मैं हर दिन और सभी के प्यार की आभारी हूं.'
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, अथिया शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह संग अन्य सेलेब्स ने कियारा को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके अलावा फैंस भी उन्हें देखकर खुश हो रहे हैं.
बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि वो वीडियो के अंत में कपल के एक दूसरे को Kiss करने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन दोनों का रोमांस उन्हें फिर भी अच्छा लगा.
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी 7 फरवरी 2023 को राजस्थान में हुई थी. इसमें दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. कपल को फैंस बेहद प्यार करते हैं.