kiara advani 15

कियारा ने बिकिनी पहनकर लगाई छलांग, रोमांट‍िक वेकेशन पर पावर कपल

AT SVG latest 1

31 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

kiara advani and sidharth malhotra 23

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने 31 जुलाई को अपना 31वां जन्मदिन मनाया. इस खुशी में एक्ट्रेस अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग रोमांस करती नजर आईं.

सिद्धार्थ-कियारा का रोमांस

kiara advani and sidharth malhotra 4

एक्ट्रेस पति संग छुट्टियों का मजा ले रही हैं. उन्होंने सिद्धार्थ संग समंदर में डुबकी लगाई. इस मौके का मजेदार वीडियो भी एक्ट्रेस ने शेयर किया है.

वीडियो में कियारा ब्लैक एंड व्हाइट मोनोकनी पहने हैं. वहीं सिद्धार्थ ने रेड स्विमशॉर्ट्स पहनी हुई हैं. दोनों साथ मिलकर पानी में छलांग लगाते हैं. 

kiara advani and sidharth malhotra (1)

kiara advani and sidharth malhotra (1)

kiara advani and sidharth malhotra 21

कियारा की इस वीडियो से उनकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे हैप्पी बर्थडे. मैं हर दिन और सभी के प्यार की आभारी हूं.'

kiara advani and sidharth malhotra 22

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, अथिया शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह संग अन्य सेलेब्स ने कियारा को जन्मदिन की बधाई दी है. इसके अलावा फैंस भी उन्हें देखकर खुश हो रहे हैं.

kiara advani and sidharth malhotra 13

बहुत से यूजर्स ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि वो वीडियो के अंत में कपल के एक दूसरे को Kiss करने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन दोनों का रोमांस उन्हें फिर भी अच्छा लगा.

kiara advani and sidharth malhotra 1

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी 7 फरवरी 2023 को राजस्थान में हुई थी. इसमें दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. कपल को फैंस बेहद प्यार करते हैं.