मुंह पर मास्क, ओवरसाइज कपड़ों से छिपाया कियारा ने बेबी बंप, संभालते दिखे सिद्धार्थ

23 Apr 2025

Credit: Yogen Shah

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही मां बनने वाली हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा संग ये उनका पहला बच्चा है. दोनों ही पेरेंट्स बनने वाले हैं.

बेबी बंप के साथ दिखीं कियारा

इस बात को लेकर वो काफी खुश हैं. हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ मुंबई में स्पॉट हुए. दोनों ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. सिद्धार्थ, कियारा को संभालते नजर आ रहे थे. 

कियारा ने काफी कम्फर्टेबल आउटफिट पहना हुआ था. पिंक ओवरसाइज शर्ट पहनी थी, व्हाइट पैंट्स और व्हाइट बैग कैरी किया हुआ था. 

फ्लैट चप्पल्स पहनी थीं. कियारा का बेबी बंप दिख रहा था, लेकिन उन्होंने ओवरसाइज कपड़े पहनकर इसे छिपाने की पूरी कोशिश की हुई थी. 

वहीं, सिद्धार्थ ने ग्रे कलर के कम्फर्टेबल पैंट्स पहने थे और व्हाइट टी-शर्ट पहनी थी. कैप लगाई थी और मुंह पर मास्क लगाया था. 

दोनों या तो हॉस्पिटल से चेकअप के बाद बाहर निकल रहे थे या फिर बिल्डिंग से, ये अबतक क्लियर नहीं हो पाया है. पर फैन्स दोनों के नन्हे मेहमान के आने का बेसब्री से इंतजार जरूर कर रहे हैं.

साथ ही कुछ फैन्स इस बात का भी वेट कर रहे हैं कि दोनों अगर मैटरनिटी फोटोशूट करवाते हैं तो उसकी फोटोज वो कबतक अपलोड करेंगे.