1 मई, 2023 PC: Instagram

नो मेकअप लुक में कियारा, लेकिन बैग की कीमत है इतने लाख

चर्चा में कियारा का लुक


 कियारा आडवाणी की खूबसूरती के फैंस दीवाने हैं. एक्ट्रेस सिंपल लुक में भी कहर ढाती हैं. 

Pic Credit: Getty Images

कियारा आडवाणी की सिंपलिसिटी उनके फैंस के चेहरों पर मुस्कान ले आती है. एक्ट्रेस को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. 

कियारा को देखकर हर किसी की नजरें उनपर टिक गईं. एक्ट्रेस लूज बेल बॉटम और टॉप में गॉर्जियस लगीं. 

नो मेकअप में भी कियारा की खूबसूरती पर फैंस अपना दिल हार गए. लेकिन एक्ट्रेस की सादगी के साथ उनके स्टाइलिश बैग ने भी लोगों का ध्यान खींचा. 

एयरपोर्ट पर कियारा ने लाइट ब्राउन कलर का लग्जरी स्लिंग बैग कैरी किया. कियारा के इस ब्राउन इंटरलेस बैग की कीमत लाखों में है. 

जी हां, एक्ट्रेस के लग्जरी बैग की कीमत करीब 5 लाख 31 हजार रुपये है. सुनकर उड़ गए ना होश?

कियारा के इस एयरपोर्ट लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- लगता नहीं कि शादी हो गई, कॉलेज गर्ल लगती है. 

दूसरे यूजर ने लिखा- सुपर क्यूट एंड कॉम्फी आउटफिट. एक और यूजर ने लिखा- कियारा ग्लो कर रही है. 

वैसे कियारा आडवाणी के इस लुक ने आपका दिल चुराया या नहीं?