15 JULY 2025
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
बधाई हो बधाई. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी मां बन गई हैं. उन्होंने बेटी को जन्म दिया है.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
नन्ही परी का वेलकम कर सिद्धार्थ मल्होत्रा भी फूले नहीं समा रहे हैं. वो पिता बन गए हैं.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
इंडिया टुडे को मिली खबर के मुताबिक कियारा-सिद्धार्थ ने मंगलवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
रिपोर्ट्स कहती हैं कि कियारा की डिलीवरी नॉर्मल हुई है. साथ ही मां और बच्चे दोनों की हेल्थ बिल्कुल ठीक है.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
सिद्धार्थ-कियारा ने 28 फरवरी को प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. बेबी सॉक्स की फोटो शेयर कर कपल ने लिखा था- हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा गिफ्ट आने वाला है.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
सिद्धार्थ-कियारा की इस खुशी में फैंस भी खुश हो रहे हैं. कपल को हर कोई बधाई दे रहा है. वहीं सभी बेबी की झलक देखने को बेकरार नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
बता दें, हाल ही में कियारा सिद्धार्थ संग बेबी मून पर गई थीं. कपल ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था. पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान सिद्धार्थ उनके साथ खडे़ नजर आए.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
कियारा-सिद्धार्थ की शादी 2023 में हुई थी. कपल शादी के दो साल बाद अपनी लिटिल एंजेल का वेलकम कर पेरेंट क्लब में शामिल हो गए हैं.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani