10 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में छाए करण जौहर-मीरा राजपूत
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में करण जौहर और शाहिद कपूर शामिल हुए थे. अब दोनों सेलेब्स की फोटोज सामने आ गई हैं.
सिड-कियारा की शादी में करण
करण जौहर ने अपने वेडिंग फेस्टिविटीज के अलग-अलग लुक्स को शेयर कर दिया है.
करण ने इस शादी में पर्पल से लेकर सिल्वर और येलो शेरवानी तक जबरदस्त रूप धारण किए.
सूर्यगढ़ पैलेस में पोज करते हुए KJo ने अपनी ढेरों फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
करण के इन जबरदस्त आउटफिट्स को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बनाया था.
करण के अलावा शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने भी अपने लुक्स की झलक दी है.
शाहिद को ब्लू कुर्ते तो वहीं मीरा राजपूत को चिकनकारी कुर्ते-पायजामे में देखा गया.
सिड और कियारा की बात करें तो दोनों की शादी से एक मजेदार वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस को डांस करते देखा गया.
कपल की शादी का वीडियो देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.
ये भी देखें
खुद को भूतनियों से घिरा पाकर घबराए संजय दत्त, उड़ी हवाइयां, देखकर यूजर्स बोले- अरे बाबा
इनसाइडर-आउटसाइडर में भेद से क्यों चिढ़ते हैं शाहरुख? बोले- मुझे इससे दिक्कत है
51 की मलाइका की जिंदगी में फिर दस्तक देगा प्यार, बदलना होगा नाम-घर! मिली सलाह
एक्ट्रेस ने अकेले बनवाया करोड़ों का घर, नन्ही परी संग किया गृहप्रवेश, दिखाई झलक