फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

25 जून 2023

में

'मेरा पति मेरी दुनिया है...', सिद्धार्थ के प्यार में डूबी कियारा, शादी को हुए चार महीने

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी इसी साल 7 फरवरी को हुई थी. कपल की लव मैरिज थी. 

कियारा का कन्फेशन

लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने सात फेरे लिए. कपल की शादी को चार महीने हो गए हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कियारा ने सिद्धार्थ संग अपने रिलेशन पर बात की और बताया कि वो कितनी खुश हैं. 

क्या कियारा सच्चे प्यार पर विश्वास करती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा- मेरी लव मैरिज ही हुई है. जाहिर है मैं तो बिलीव करती हूं.

कियारा ने बताया कि वो किस कदर सिद्धार्थ के प्यार में डूबी हैं. एक्ट्रेस बोलीं- घर दो लोगों से बनता है. और मैं बहुत खुश हूं. 

'मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि जो मेरे साथी हैं, मेरा जो पति है, जिसे मैंने अपनी जिंदगी बिताने के लिए चुना है, वो मेरा बेस्ट फ्रेंड है.'

कियारा ने आगे कहा- मेरे लिए वो मेरा सबकुछ है. वो ही मेरा घर है. हम जहां भी रहें, चाहे कहीं भी हो, दुनिया में जिस भी शहर में, मेरे लिए वही मेरा घर है. 

कियारा-सिद्धार्थ ने राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में ड्रीमी वेडिंग की थी. इसके बाद मुंबई में स्टार-स्टडेड रिसेप्शन दिया था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कियारा जल्द ही सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगी. वहीं सिद्धार्थ की योद्धा भी पाइपलाइन में है.