करण जौहर के तीनों स्टूडेंट्स हुए शादीशुदा, देखें वेडिंग फोटोज
करण के स्टूडेंट्स ने रचाई शादी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं. सिद्धार्थ और कियारा की शादी के साथ करण जौहर के तीनों स्टूडेंट्स अपनी-अपनी लाइफ में सेटल चुके हैं. नहीं समझे ना? अभी समझाते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट तीनों ही स्टार्स ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड डेब्यू किया था.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में कदम रखने वाले इन तीनों ही स्टार्स को अपना लाइफ पार्टनर मिल चुका है.
करण जौहर के तीनों स्टूडेंट्स में से सबसे पहले शादी वरुण धवन की हुई थी. वरुण धवन 2021 में नताशा दलाल संग शादी के बंधन में बंधे थे.
वरुण धवन के बाद पिछले साल आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर संग शादी करके अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की. रणबीर से शादी के बाद आलिया बेबी गर्ल राहा की मां भी बन चुकी हैं.
वरुण और आलिया के बाद फैंस को सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का इंतजार था. देखिए वो दिन भी आया जब सिद्धार्थ और कियारा हमेशा के लिए एक-दूजे के हो चुके हैं.
सिद्धार्थ और कियारा ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ में शादी रचाई. फैमिली और चंद करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाईं.
कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी 2021 में शुरू हुई थी. एक-दूसरे को जानने के बाद कपल ने शादी करके अपने रिश्ते को नया नाम देना का फैसला किया.
आलिया भट्ट और वरुण धवन अपनी मैरिड लाइफ में बेहद खुश नजर आते हैं. आशा करते हैं कि स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपनी जर्नी शुरू करने वाले सिद्धार्थ की मैरिड लाइफ भी रॉकिंग होगी.