8 February 2023
सोर्स- योगेन शाह
लाल सूट पहनकर ससुराल पहुंचीं कियारा, ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखे सिद्धार्थ
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
कियारा- सिद्धार्थ की शादी की हर ओर चर्चा हो रही है. दोनों जैसलमेर से दिल्ली पहुंच चुके हैं.
सोर्स- योगेन शाह
शादी के बाद जो इनकी पहली झलक दिखी थी, उसमें दोनों को नॉर्मल आउटफिट में देखा गया था.
सोर्स- अमरदीप कुमार
पर जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर दोनों पहुंचे तो इनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिला.
सोर्स- योगेन शाह
कियारा ने लाल रंग का प्लेन चूड़िदार सूट पहना. मैचिंग ईयररिंग्स से लुक को कम्प्लीट किया.
सोर्स- योगेन शाह
वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा रेड शेरवानी में नजर आए. इसके साथ उन्होंने ऑफ व्हाइट चिकनकारी दुपट्टा कैरी किया.
सोर्स- योगेन शाह
दोनों के एक जैसे दिखने वाले आउटफिट ने फैन्स का ध्यान अपनी ओर खींचा.
सोर्स- योगेन शाह
पहले तो फैन्स अपसेट हो रहे थे कि शादी के बाद दोनों एयरपोर्ट पर नॉर्मल आउटफिट पहनकर आ गए.
सोर्स- योगेन शाह
पर अब दोनों ने ही अपने लुक से फैन्स को इंप्रेस कर दिया है.
सोर्स- योगेन शाह
फैन्स का कहना है कि अब दोनों को देखकर लग रहा है कि इनकी शादी हुई है. वह फील आ रही है.
सोर्स- योगेन शाह
सिद्धार्थ के दिल्ली वाले घर पर कियारा का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. बहू के स्वागत में परिवार पूरी तरह से तैयार है.
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
23 साल की एक्ट्रेस के फैन हैं विराट कोहली? फोटो लाइक कर हुए ट्रोल, देनी पड़ी सफाई
21 दिन में कम किया 15 किलो, एक्टर को हुआ पछतावा, बोला- कभी ये गलती...
हानिया-माहिरा के बाद फवाद-बाबर आजम पर गिरी गाज, ब्लॉक हुए इंस्टा अकाउंट
सेट पर नहीं मिला ऑमलेट, बिपाशा ने 3 घंटे रोकी शूटिंग, मीका बोले- नौकर समझते हैं