11 February 2023 सोर्स- योगेन शाह

शादी के बाद 70 करोड़ के घर में रहेंगे कियारा- सिद्धार्थ, सामने आईं PHOTOS

नए घर में शिफ्ट होगा कपल

जैसलमेर में सात फेरे लेने के बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई आ गए हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

12 फरवरी को दोनों का ग्रैंड रिसेप्शन होने वाला है. इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार शामिल होंगे. 

सोर्स- योगेन शाह

कहा यह तक जा रहा है कि दोनों के इस रिसेप्शन के लिए प्रियंका चोपड़ा अमेरिका से ट्रैवल करेंगी. 

सोर्स- योगेन शाह

यह तो रही एक बात. अब आपको बताते हैं एक ऐसी जानकारी, जिसके बारे में सुनकर आप दंग रह जाएंगे.

सोर्स- योगेन शाह

वह यह कि कियारा और सिद्धार्थ शादी के बाद करोड़ों के बंगले में रहने वाले हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 'नायर हाउस' नामक बंगले में रहेंगे, जिसकी कीमत 70 करोड़ बताई जा रही है.

सोर्स- योगेन शाह

इसका इंटीरियर कियारा और सिद्धार्थ ने मिलकर तय किया है. यह मुंबई के पाली हिल में है. 

सोर्स- योगेन शाह

सी-फेसिंग इस अपार्टमेंट में कियारा और सिद्धार्थ दोनों अकेले रहेंगे. परिवार का कोई सदस्य इनके साथ नहीं रहेगा. 

सोर्स- योगेन शाह

सोशल मीडिया पर इस बंगले के बाहर की फोटोज वायरल हो रही हैं. आप भी देखकर बताइएगा कि यह कैसा है?

सोर्स- योगेन शाह