7 मार्च 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सिद्धार्थ पर चढ़ा कियारा के प्यार का रंग, शेयर की अनसीन फोटोज, फैंस को दी होली की बधाई

सिड-कियारा की होली

बॉलीवुड के फेवरेट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के बाद ये पहली होली है. 

कियारा ने शादी के वक्त की कुछ अनसीन फोटोज शेयर कर फैंस को होली की बधाई दी और सिद्धार्थ को भी टैग किया.

कियारा ने लिखा- होली मुबारक, मेरे और मेरे प्यार की तरफ से आपको और आपके प्यार को. इसी के साथ कलरफुल दिल इमोजी भी दिए. 

कियारा और सिद्धार्थ इन फोटोज में बेहद ही खूबसूरत अंदाज में मस्ती करते दिख रहे हैं. 

फोटोज हल्दी फंक्शन की हैं, जहां पहली तस्वीर में दोनों एक दूसरे की आंखों में आंखे डाले बड़े ही प्यार से देख रहे हैं. 

वहीं दूसरी फोटो में कपल का कैंडिड अंदाज देखते ही बन रहा है. मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए सिड-कियारा कैमरे के आगे पोज कर रहे हैं. 

तीसरी फोटो में कियारा सिड के चेहरे पर प्यार से हल्दी लगा रही हैं. वो इस कदर अपने पति को निहार रही हैं कि हर कोई फिदा हो गया. 

दोनों ट्रेडिशनल लुक में बेहद सिजलिंग लग रहे हैं. सिड-कियारा की प्यारभरी तस्वीर से फैंस की नजरें नहीं हट रही हैं. 

यूजर्स भी कमेंट कर कपल को हैप्पी होली विश कर रहे हैं और दोनों का साथ बने रहे इसकी दुआ दे रहे हैं.