20 JULY 2025
Photo: Instagram @priyankachopra @asli_salmaniacs
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इस हफ्ते काफी हलचल रही. कई सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खास वजह से छाई रहीं. आइए देखते हैं इस हफ्ते के वायरल फोटोज...
Photo: Instagram @priyankachopra
कियारा आडवानी ने 15 जुलाई को बेटी को जन्म दिया है. डिलीवरी के 4 दिन बाद ही कियारा और सिद्धार्थ की नन्ही बच्ची संग एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई.
Photo: Instagram @asli_salmaniacs
वायरल फोटो में सलमान खान भी लिटिल गर्ल संग खेलते दिखे. मगर ये सिद्धार्थ-कियारा की बेटी नहीं है, बल्कि AI जनरेटेड फोटो है.
Photo: Instagram @asli_salmaniacs
प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस संग रोमांटिक अंदाज में अपना 43वां जन्मदिन मनाया. एक्ट्रेस पति निक को KISS करती दिखीं. दोनों की लिपलॉक फोटो वायरल है.
Photo: Instagram @priyankachopra
कुछ तस्वीरों में प्रियंका बीच पर बिकिनी में जलवे बिखेरती नजर आईं. बिकिनी में एक्ट्रेस ने कई पोज दिए और टोंड फिगर भी फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस के फोटो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
Photo: Instagram @priyankachopra
रिलेशनशिप की चर्चा के बीच आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर युजवेंद्र चहल की फोटो शेयर की. फोटो लंदन की है, जहां दोनों साथ में वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं.
Photo: Instagram @rj.mahvash
शादी के 4 साल बाद राजकुमार राव और पत्रलेखा पेरेंट बनने वाले हैं. एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. हाल ही में कपल बेबीमून एन्जॉय करता नजर आया. दोनों पूल में लिपलॉक करते हुए भी दिखाई दिए थे.
Photo: Instagram @patralekhaa