11 february 2023
सोर्स- योगेन शाह
येलो सूट में नई नवेली दुल्हन कियारा, सिद्धार्थ के देसी लुक से इंप्रेस फैन्स, मुंबई पहुंचा कपल
मुंबई पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई नगरी पहुंच चुके हैं.
सोर्स- योगेन शाह
एयरपोर्ट पर दोनों का देसी अंदाज देखने को मिला. पैपराजी को कपल ने इत्मीनान से पोज दिए.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
दोनों के लुक की बात करें तो कियारा ने डीप नेक येलो सूट पहना था.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
इसकी किनारी पर सिल्वर सुरोस्की से काम हुआ था जो काफी फाइन वर्क नजर आया.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
सूट का दुपट्टा व्हाइट नेट का था, जिसके बॉर्डर पर सिल्वर मोतियों से हैंडएम्ब्रॉयड्री हुई थी.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
बालों को खुला रखा था. मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र के साथ कियारा ने बेज कलर की ब्लॉक हील्स पहनी थीं.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
वहीं, सिद्धार्थ के लुक की बात करें तो उन्होंने प्लेन व्हाइट पैंट और कुर्ता पहना था.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
अपने लुक को सिम्पल रखते हुए एक्टर ने व्हाइट वेलवेट शूज पहने हुए थे.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
एयरपोर्ट पर दोनों का रोमांटिक अंदाज खूब देखने को मिला.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
फैन्स भी दोनों के लुक से काफी इंप्रेस नजर आए. सच में दोनों बहुत सुंदर लग रहे थे.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
हालांकि, दोनों के चेहरों पर थकान साफ नजर आई पर दोनों की मुस्कुराहट पर हर कोई फिदा हो गया.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
एयरपोर्ट के बाहर कियारा और सिद्धार्थ दोनों को पैपराजी ने घेर लिया था.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
कपल ने उन्हें शादी की मिठाई बांटी और घर के लिए रवाना हो गए.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
अब 12 फरवरी को इनका रिसेप्शन है, उसके बाद ही दोनों को आराम करने को मिलेगा.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
रिसेप्शन में बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स पहुंचने वाले हैं तो यह काफी ग्रैंड होने वाला है.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह