3 Feb, 2023

लग्जरी लाइफ जीते हैं सिद्धार्थ-कियारा, करोड़ों के घर-गाड़ियों के मालिक, कौन ज्यादा अमीर? 

सिड-कियारा की नेटवर्थ कितनी?


बॉलीवुड कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. राजस्थान में उनकी रॉयल वेडिंग होगी.

Pic Credit: urf7i/instagram

सिद्धार्थ-कियारा बॉलीवुड के बड़े स्टार हैं. कम समय में दोनों ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है.

करियर के पीक पर खड़े सिद्धार्थ-कियारा लग्जूरियस लाइफस्टाइल जीते हैं. दोनों की नेटवर्थ करोड़ों में है.

लेकिन ये जानना दिलचस्प होगा कि सिद्धार्थ-कियारा में कौन कितना अमीर है. किसकी नेटवर्थ ज्यादा है.

रिपोर्ट्स में सिद्धार्थ की नेटवर्थ 80 करोड़ बताई गई है. वहीं कियारा की 23 करोड़. दोनों की कंबाइन्ड नेटवर्थ करीबन 103 करोड़ है.

खबरें हैं कियारा एक फिल्म के 4-5 करोड़ चार्ज करती हैं. वहीं सिद्धार्थ ने अपनी पिछली थियेटर रिलीज थैंक गॉड के लिए 7-8 करोड़ रुपये फीस ली थी.

सिद्धार्थ को महंगी गाड़ियों का शौक है. वे लैंड रोवर रेंज रोवर वोग (2.26 करोड़), मर्सिडीज मेबैक S500 (1.86 करोड़), हार्ले डेविडसन फैट बॉय ( 18 लाख) के मालिक हैं. मुंबई के बांद्रा में सिद्धार्थ का आलीशान सी-फेसिंग हाउस है. 

सिद्धार्थ का लैविश घर गौरी खान ने डिजाइन किया है. घर से अरेबियन सी का खूबसूरत नजारा दिखता है. इस आलीशान घर में सभी लग्जरी सुविधाए हैं. इसे लग्जरी डेकोर आइटम्स से सजाया है. घर रस्टिक और अर्थी वाइब देता है.

कियारा महंगे फैशन आइटम्स और डिजाइनर कपड़ों की शौकीन हैं. उनके पास गूची बैग्स, Balenciaga स्वैटशर्ट, Chanel बैग, बरबैरी जैकेट समेत कई महंगी चीजें हैं.

कियारा के पास भी लग्जरी कार कलेक्शन है. उनके पास मर्सिडीज बेंज E220 D (60 लाख), ओडी A89 L सीडान (1.56 करोड़), BMW X5 और BMW 530d हैं.

सिद्धार्थ और कियारा एंडोर्समेंट्स के जरिए भी मोटा पैसा कमाते हैं. सिद्धार्थ हर एंडोर्समेंट के 2-4 करोड़ और कियारा 1-3 करोड़ लेती हैं. इस वक्त कियारा 6 से ज्यादा ब्रांड्स संग जुड़ी हैं.

कियारा का मुंबई में 15 करोड़ का अपार्टमेंट है. ये सी फेसिंग अपार्टमेंट है, जो सभी सुविधाओं से लैस है.

सिद्धार्थ और कियारा की शादी के फंक्शन 4 फरवरी से शुरू होकर 6 तारीख तक चलेंगे. जैसलमेर के पैलेस सूर्यगढ़ में ये रॉयल वेडिंग होगी.