11 February 2023 सोर्स- योगेन शाह

मुंबई रवाना हुए सिद्धार्थ- कियारा, सिम्पल लुक पर फिदा हुए फैन्स, PHOTOS

मुंबई रवाना हुए सिड-कियारा

शादी के बाद कियारा आडवाणी अपने ससुराल दिल्ली आई थीं. 

सोर्स- योगेन शाह

9 फरवरी को दोनों का रिसेप्शन धूमधाम से हुआ. इसके अगले दिन घर पर कुछ मेहमानों से सिद्धार्थ-कियारा मिले.

सोर्स- योगेन शाह

अब 11 फरवरी को दोनों मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं. 12 फरवरी को ग्रैंड रिसेप्शन जो है. 

सोर्स- योगेन शाह

सिद्धार्थ और कियारा के साथ ससुराल वाले भी स्पॉट हुए. सिद्धार्थ के मम्मी, पापा, भाई, सभी मुंबई गए हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

इस दौरान कपल का लुक काफी सिम्पल नजर आया. 

सोर्स- योगेन शाह

सिद्धार्थ ब्लू जीन्स, व्हाइट पुलओवर कैरी किया था. वहीं, कियारा व्हाइट-येलो शिमरी सूट में नजर आईं.

सोर्स- योगेन शाह

कियारा ने न तो मांग भरी हुई थी और न ही बिंदी लगाई हुई थी. सिर्फ सगाई की अंगूठी और चूड़ा पहना था.

सोर्स- योगेन शाह

सूट के साथ मैचिंग मोजड़ी कैरी की हुई थी. एयरपोर्ट पर वह अपने फोन पर व्यस्त दिखीं.

सोर्स- योगेन शाह

फैन्स को कियारा और सिद्धार्थ दोनों का ही सिम्पल सा लुक पसंद आया है. 

सोर्स- योगेन शाह