सोर्स- योगेन शाह
हनीमून पर निकले सिद्धार्थ-कियारा? एयरपोर्ट पर दिखा न्यूलीवेड कपल
21 February 2023
हनीमून पर निकला कपल
बॉलीवुड का न्यूली मैरिड कपल कियारा और सिद्धार्थ के क्या कहने.
सोर्स- योगेन शाह
जबसे शादी की शहनाई बजी है, फैन्स के ये फेवरेट बने हुए हैं.
सोर्स- योगेन शाह
हालांकि, पहले भी इनकी फैन फॉलोइंग कुछ कम नहीं थी. पर शादी के बाद जरा थोड़ी और बढ़ गई है.
सोर्स- योगेन शाह
दोनों ने 7 फरवरी को जैस्लमेर के सूर्यगढ़ में इन्होंने सात फेरे लिए थे.
सोर्स- योगेन शाह
इसके बाद दिल्ली और मुंबई दोनों जगह इन्होंने करीबियों को पार्टी दी. बस उसके बाद इनका हनीमून पर जाने का ही नंबर था.
सोर्स- योगेन शाह
तो लो दोनों अब हनीमून के लिए रवाना भी हो गए हैं. एयरपोर्ट पर कपल को साथ में स्पॉट किया गया.
सोर्स- योगेन शाह
ऑल व्हाइट कम्फर्टेबल लुक में कियारा नजर आईं. वहीं, सिद्धार्थ ने भी पायजामा और हुडी पहनी थी.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
कियारा ने व्हाइट डीप नेक टॉप और प्लाजो पैंट्स के साथ गोल्डन प्रादा स्लिंग बैग लिया था.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
हाई हील्स, ब्लैक शेड्स और कलरफुल हेयरबैंड से लुक कम्प्लीट किया हुआ था.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
कियारा के चेहरे की खुशी से साफ जाहिर हो रहा था कि दोनों अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर हनीमून के लिए जा रहे हैं.
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
हैप्पी एंड सेफ फ्लाइट कियारा और सिद्धार्थ. फोटोज जरूर शेयर करिएगा...
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह
सोर्स- योगेन शाह