Source: Instagram
22 Feb 2023
संगीत में कियारा ने पहना डीप नेक ब्लाउज, 4000 घंटों में बना लहंगा, रोमांटिक हुआ कपल
कियारा ने संगीत में पहना खास लहंगा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की ड्रीमी वेडिंग के बाद उनके संगीत की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं.
संगीत में भी कपल ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर आउटफिट पहने. जिसमें दोनों ही काफी खूबसूरत दिखे.
कियारा ने आर्टिस्टिक ओम्ब्रे लहंगा पहना, जिसके हैंडवर्क को कंप्लीट करने में 4000 घंटों का समय लगा.
गोल्डन लहंगे में 98000 swarovski क्रिस्टल्स के साथ marabou फीदर डिटेलिंग की गई.
कियारा के कस्टम लुक को डायमंड नेकपीस के साथ पेयर किया गया. नेकपीस पर लगा रूबी पेंडेट इसे और खास बना रहा था.
मनीष मल्होत्रा कलेक्शन का ये डायमंड नेकपीस कियारा के लुक को और रॉयल बना रहा था.
ओपन कर्ली हेयर्स, फ्लॉलेस मेकअप और डीप नेकलाइन ब्लाउज में कैंडिड पोज देती कियारा परफेक्ट ब्राइड लगीं.
सिद्धार्थ ने ब्लैक एंड गोल्ड कॉम्बिनेशन की वेलवेट शेरवानी पहनी. जिसपर बारीक थ्रेडवर्क हुआ है.
Video Credit: Instant Bollywood
इस A-सिमेट्रिकल कुर्ते पर swarovski क्रिस्टल्स का काम हुआ है. डिजाइनर शेरवानी में सिद्धार्थ डैशिंग लगे.
Video Credit: Instant Bollywood
संगीत की तस्वीरों में कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबा हुआ दिखा. दोनों साथ में परफेक्ट लगे.
Video Credit: Instant Bollywood