16 July 2025
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
बॉलीवुड के पावर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पेरेंट क्लब में शामिल हो चुके हैं. कियारा ने बेटी को जन्म दिया है.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
लिटिल प्रिंसेस के पेरेंट बनने के बाद कियारा और सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट शेयर की है.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
पोस्ट के जरिए सिद्धार्थ- कियारा ने फैंस संग गुडन्यूज शेयर की है. कपल ने ऑफिशियली अनाउंस किया है कि उनके घर नन्ही परी का जन्म हुआ है.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
सिद्धार्थ-कियारा ने पोस्ट में लिखा- हमारा दिल भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है. हमारे घर बेबी गर्ल आई है.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
कियारा-सिद्धार्थ की पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैंस और सेलेब्स कपल को बेटी के जन्म पर बधाई दे रहे हैं.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
कॉमेडियन-एक्टर सुनील ग्रोवर ने लिखा- बेस्ट...बधाई हो मम्मी-डैडी को. अथिया शेट्टी ने हार्ट बनाकर कपल पर प्यार लुटाया है.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
नेहा धूपिया ने कपल का पेरेंटहुड क्लब में वेलकम किया है. कई दूसरे सेलेब्स भी कपल की नन्ही परी पर प्यार लुटा रहे हैं.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा ने सालों की सीक्रेट डेटिंग के बाद साल 2023 में ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के 2 साल बाद बेटी के मम्मी-पापा बनकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस अब कपल की प्रिंसेस की झलक पाने को बेताब हैं.
Photo: Instagram @kiaraaliaadvani