(Source: Instagram) 8 Feb, 2023

शादी के बाद ससुराल चलीं कियारा, काले कपड़ों में देखकर फैन्स हुए अपसेट

दिल्ली में सिद्धार्थ-कियारा का हुआ  वेलकम 

बॉलीवुड के सबसे चहेते लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अब पति-पत्नी बन चुके हैं. जैसलमेर के सूर्यगढ़ में शाही शादी करने के बाद कपल पहली बार साथ दिखे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.

हाथों में चूड़ा, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर भरे कियारा आडवाणी बेहद खूबसूरत नजर आईं. वहीं दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ में कुछ भी कहना कम लग रहा है. 

 हालांकि, फैंस को उम्मीद थी कि कियारा शादी के बाद सलवार सूट या साड़ी में दिखेंगी, लेकिन एक्ट्रेस दुल्हन बनकर सूट नहीं, बल्कि ब्लैक पजामा और टॉप में नजर आईं. 


शादी के बाद जब पहली बार कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ आए, तो हर कोई उन्हें देखता ही रह गया. 


एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की दुल्हन कियारा ने पैपराजी संग अपनी मेहंदी भी शेयर की. मेकअप की तरह कियारा ने हाथों पर लाइट मेहंदी लगवाई. कियारा के वेडिंग और मेहंदी लुक ने गर्ल्स के लिए नया ट्रेंड सेट कर दिया है. 


 वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने हाथों पर K लिखावाया हुआ था. 

कियारा के चेहरे पर दुल्हन वाला ग्लो दिखा, तो वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा के फेस पर प्यार को हमसफर बनाने की खुशी नजर आई. 

 शादी के बाद कियारा और सिद्धार्थ दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन करने वाले हैं, जिसमें उनके कुछ करीबी दोस्त और परिवार शामिल होगा. 

रिसेप्शन की तैयारियों के लिए सिद्धार्थ की फैमिली उनसे पहले दिल्ली पहुंचीं. एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की नानी और मां दोनों बेहद खुश नजर आईं. 

सिद्धार्थ की नानी शादी के लिए जैसलमेर जाते वक्त जितनी खुश दिखीं, उससे ज्यादा खुश शादी से लौटते समय नजर आईं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली के बाद कियारा और सिद्धार्थ मुंबई में भी ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स और मीडिया को इनवाइट किया जाएगा. 

शादी के बाद आप कियारा और सिद्धार्थ के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए तैयार हैं ना?