8 February 2023 सोर्स- योगेन शाह

शादी के पहले सफेद, बाद में काले कपड़ों में दिखीं कियारा, देखें लुक

सिद्धार्थ- कियारा का एयरपोर्ट लुक

सिद्धार्थ और कियारा आडवाणी ने जन्मों-जन्मों का साथ कर लिया है. दोनों एक-दूजे के साथ 'पर्मानेंट बुकिंग' कर चुके हैं.

सोर्स- योगेन शाह

शादी के बंधन में बंधने के बाद सिद्धार्थ और कियारा को जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. 

सोर्स- योगेन शाह

सिद्धार्थ नॉर्मल जीन्स, टी-शर्ट और ब्राउन लेदर जैकेट में नजर आए. तो वहीं, कियारा का लुक फैन्स को अपसेट कर गया. 

सोर्स- योगेन शाह

कियारा ने ब्लैक वेलवेट ट्रैकसूट पहना. इसके साथ नियॉन पिंक चप्पल कैरी कीं. 

सोर्स- योगेन शाह

मांग में सिंदूर, हाथों में बेबी पिंक कलर का चूड़ा और गले में मंगलसूत्र पहने कियारा का लुक शादी के बाद कुछ खास नहीं लगा. 

सोर्स- योगेन शाह

वहीं, अगर कियारा के शादी के लिए जैसलमेर आने वाले लुक की बात करें तो वह भी उन्होंने कुछ खास नहीं रखा था. 

सोर्स- योगेन शाह

व्हाइट स्ट्रेट पैंट्स, व्हाइट टॉप और प्लेन पिंक शॉल के साथ कियारा एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. 

सोर्स- योगेन शाह

इसके साथ मरून लेदर एंकल लेंथ बूट्स इन्होंने पहने थे. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा इनके साथ थे. 

सोर्स- योगेन शाह

देखा जाए तो कियारा का शादी से पहले और शादी के बाद, दोनों ही लुक काफी कैजुअल दिखे. फैन्स की तो उम्मीदों पर पानी फिर गया!

सोर्स- योगेन शाह

मेहंदी भी दोनों की कुछ खास नजर नहीं आई. 

सोर्स- योगेन शाह

कियारा ने दोनों हथेलियों पर सर्कल में डिजाइन बनवाया था. वहीं सिद्धार्थ ने कियारा के नाम का 'K' अक्षर लिखवाया.

सोर्स- योगेन शाह