5 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

माइनस 3 डिग्री तापमान में शूट कर रहीं कियारा, दिखाया बर्फ से ढके पहाड़ों का नजारा

कश्मीर में हैं कियारा

कियारा आडवाणी मुंबई की गर्मी से दूर, कश्मीर में शूटिंग कर रही हैं. 

पहलगाम से कियारा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस मेकअप कराते हुए नजर आ रही हैं.

वीडियो में कियारा को एक पतली सी व्हाइट टी- शर्ट पहने देखा जा सकता है. 

बाहर का तापमान माइनस 3 डिग्री है और बर्फ से पहाड़ ढके हुए नजर आ रहे हैं. 

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कियारा इस नजारे को देखकर कितनी खुश हैं. 

बता दें कि कियारा आडवाणी अपनी आने वाली फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' की शूटिंग के लिए कश्मीर गई हुई हैं.

कुछ दिनों पहले कियारा को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट में देखा गया था. 

यहां वह पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ आई थीं. गोल्डन- सिल्वर लहंगे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

अभी कियारा कश्मीर से कब वापस लौटेंगी, इसके बारे में उन्होंने जानकारी फैन्स को नहीं दी है.