19 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कियारा आडवाणी बॉलीवुड की डीवा हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज के लिए भी फैंस उन्हें पसंद करते हैं.
अब कियारा आडवाणी ने अपनी अमीरी को थोड़ा फ्लॉन्ट किया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने टूथब्रश की फोटो शेयर की है.
आप सोच रहे होंगे कि कियारा के टूथब्रश में ऐसी क्या खास बात है, जो उसे लेकर आर्टिकल छप रहे हैं. तो बता दें कि भई ये कोई आम टूथब्रश नहीं बल्कि प्योर गोल्ड से बना टूथब्रश है.
कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर टूथब्रश की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे बिना बताए बताओ कि आप सिन्धी हो.'
कियारा के गोल्ड टूथब्रश ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. ये फोटो वायरल हो गई है और यूजर्स एक्ट्रेस से चुटकी ले रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'अंबानी की शादी अटेंड करने का साइड इफेक्ट.' दूसरे ने लिखा, 'जब ये ब्रश खराब हो जाए तो मेरे घर फेंक देना.' एक और ने कमेंट किया, 'तो क्या पूरी उम्र दांत नहीं गिरेंगे?'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द फिल्म 'गेम चेंजर' में राम चरण संग नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उनके पास 'टॉक्सिक' और 'वॉर 2' भी है.