एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की है. इस शादी के चर्चे हर तरफ हुए थे.
कियारा ने कैसे किया सास को इम्प्रेस
अब कियारा ने बताया है कि उनकी सास मुंबई आई हुई थीं. ऐसे में एक्ट्रेस ने कैसे अपनी सास को इम्प्रेस किया था.
अपने नए इंटरव्यू में कियारा ने बताया है कि उनक पसंदीदा स्ट्रीट फूड पानी पूरी है. इसी की मदद से उन्होंने अपनी सास का दिल जीता था.
कियारा ने कहा, 'मेरी सास जो हैं, उनको पानी पूरी इतना पसंद है. वो अभी हमारे साथ रह रही हैं. मुंबई में आई हुई हैं दिल्ली से.'
कियारा ने आगे कहा, 'तो उनके पहले दिन, मुझे पता है कि उन्हें पानी पूरी कितना पसंद है, इसलिए मैंने कहा कि आज घर में पानी पूरी बनाएंगे. जो मस्का लगाया.'
एक्ट्रेस बोलीं, 'मुझे पता था उन्हें अलग लेवल पर पसंद आएगा. वो बहुत खुश हो गई थीं.'
कियारा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा से इस साल फरवरी में शादी की थी. इस ग्रैंड शादी में करीबी दोस्तों संग इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स शामिल हुए थे.
शादी के बाद कपल बेहद खुश है. कियारा ने इसी इंटरव्यू में कहा था कि सिद्धार्थ उनके सबकुछ हैं.