शादी के बाद कियारा ने एक बार भी नहीं बनाया है खाना, पति के हाथ से बनी ये चीज है पसंद

16 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी को फैंस खूब प्यार करते हैं. दोनों की शादी को लेकर भी फैंस के बीच काफी उत्साह था.

कियारा नहीं करतीं कुकिंग?

कियारा और सिद्धार्थ की पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस जानना चाहते हैं. एक्ट्रेस ने स्वतंत्रता दिवस पर एक शो में शिरकत की थी.

यहां एक जवान ने उनसे सवाल किया, 'आपने अपनी रसोई में सबसे पहले रेसिपी क्या बनाई थी शादी के बाद?' इसके जवाब में कियारा ने कहा, 'कुछ नहीं बनाया अब तक. पानी गरम किया होगा.'

इस बातचीत में कियारा आडवाणी ने खुद को लकी भी बताया. उन्होंने कहा, 'मैं लकी हूं क्योंकि मेरा जो पति है उसे खाना पकाना बहुत पसंद है. तो ज्यादातर वो बना लेते हैं खुद के लिए और मैं खा लेती हूं.'

एक्ट्रेस ने बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा बढ़िया बेकिंग करते हैं. उन्होंने कहा, 'वो बहुत अच्छी ब्रेड बनाते हैं. ब्रेड बनाना बहुत मुश्किल है लेकिन वो बढ़िया ब्रेड बनाते हैं.'

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान में शादी की थी. इसमें दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर की दिनों तक छाई रही थीं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो कियारा को पिछली बार फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था. इसमें उनके काम की खूब तारीफ भी हुई थी. फिल्म में कियारा के हीरो कार्तिक आर्यन थे.