कियारा आडवाणी आजकल फैन्स के बीच सुर्खियों में हैं. हों भी क्यों न, इंडस्ट्री की यह मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस जो हैं.
कियारा अक्सर ही अपने फैन्स का दिल बहलाती नजर आती हैं.
आजकल एक्ट्रेस लेटेस्ट फोटोशूट के चलते चर्चाओं में आई हुई हैं.
व्हाइट मोनोकनी और ब्लैक एंड व्हाइट सारॉन्ग में कियारा सर्फिंग बोर्ड के साथ फोटोशूट कराती दिखीं.
नंगे पैर, एक्ट्रेस ने कैमरे में एक से बढ़कर एक पोज दिए.
न्यूड मेकअप, खुले बाल और नो जूलरी लुक में कियारा कहर ढाती दिखीं.
पर यूजर्स की नजरें उनकी एक पैर की पायल पर जा टिकीं.
लोगों ने इसी बात को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
वहीं, कुछ ने इनकी तारीफ भी की और कहा कि सिद्धार्थ काफी लकी हैं जिन्हें आप मिलीं.