3 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

हजारों नहीं लाखों में है कियारा की ऑरेंज ब्रालेट- स्कर्ट की कीमत, चौंके फैन्स

महंगा है कियारा का आउटफिट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हाल ही में एक इवेंट में पहुंचीं.

इस दौरान एक्ट्रेस ने ऑरेंज प्लेन ब्रालेट और टू साइड स्लिट ओपन स्कर्ट पहनी थी. 

ब्रालेट में फ्रंट पर लंबी चेन लगी थी. और दोनों ही चीजें हैंडमेड बनी थी. 

कियारा का यह आउटफिट ऑस्ट्रेलियन ब्रांड डायॉन ली ने डिजाइन किया है.

इसकी कीमत की बात करें तो सिम्पल सा दिखने वाला ब्रालेट 57 हजार से भी ज्यादा की कीमत का है. 

वहीं, टू साइड ओपन स्लिट स्कर्ट की कीमत 71 हजार से ज्यादा की है. 

अगर ड्रेस की टोटल कीमत देखी जाए तो यह एक लाख 20 हजार के पार है. 

कियारा अपनी इस ड्रेस को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. 

लोगों का कीमत जानने के बाद कहना है कि आखिर इस ड्रेस में ऐसा है क्या जो इतनी कीमत है.

सिम्पल दिखने वाली ये ड्रेस आखिर ये सेलेब्स पहनते क्यों हैं?